प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 180 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वितरण किए स्वीकृति पत्र।
1 min read
लातेहार।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 180 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वितरण किए स्वीकृति पत्र।
(रवि कुमार की रिपोर्ट)
लातेहार/बरियातू:-बरियातू प्रखंड में सेवा से समृधि की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संजय यादव की उपस्थिति प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को गृह प्रवेश किया गया. इसके साथ ही साल्वे और पंचायत बालुभांग में आंगनबाड़ी उदघाटन किया गया। वही 180 प्रधानमंत्री आवास योजना को लाभुको को स्वीकृति पत्र बांटा गया। और 2019-20 के स्वीकृति आवासों का लेआउट किया गया । मौके पर जेएसएलपीएस के समूह की विधियों के द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाया गया.मौके पर उपस्थित अंचल निरीक्षक श्री रवि कुमार विष सूत्री अध्यक्ष श्री लव सिंह , प्रमुख श्री महावीर उराँव , सभी पंचायत के मुखिया और ग्रामीण जनता एवं सभी प्रखंड अंचल कर्मी थे।