
प्यार के लिए छोड़ दी नक्सली का रास्ता-एक दुसरे का दामन थामे लौट आए मुख्यधारा में कुख्यात नक्सली
NEWSTODAYJ सरायकेला – आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर कुख्यात नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते के एरिया कमांडर राकेश मुंडा उर्फ सुखराम मुंडा ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट आयाl बतादें कि उस पर दो लाख लाख का इनाम घोषित थाl वहीँ राकेश के साथ साथी नक्सली और प्रेमिका ने भी सरेंडर कियाl फिलहाल दोनों को कोर्ट में पेश कर ओपन जेल में रखा जाएगाl इनके उपर दर्ज मामलों के जल्द निबटारे की भी कोशिश होगीl एसपी ने कहा कि घोषित इनाम और आत्मसमर्पण नीति के तहत मिलने वाली इन्हें आगे दिया जाएगाl आत्मसमर्पण नीति की तहत दोनों को तीन-तीन लाख रुपये, घोषित इनाम की राशि और पुनर्वास के लिए चार डिसमिल जमीन दी जाएगीl इनके बच्चों को सरकार नि:शुल्क शिक्षा मुहैया कराएगीl
ये भी पढ़े…
एरिया कमांडर राकेश मुंडा ने वर्ष 2016 में नक्सली दस्ता जॉइन किया था जबकि चांदनी ने 2018 में वहीँ एक ही दस्ते में रहने से दोनों को प्रेम हो गया और दो साल तक जंगल में इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के बाद अब प्यार को मुकाम देने के लिए दोनों ने मुख्यधारा में लौटने का फैसला लियाl दोनों समाज में रहकर चैन की जिंदगी जीना चाहते हैंl घर बसाकर शांति की राह पर चलना चाहते हैं. हिंसा से किसी का कोई भला नहीं होताl