पौधा रोपण जरूरी है, पर्यावरण सुरक्षित रहेगा हम सभी सुरक्षित रहेंगे…
1 min read
NEWSTODAYJ धनबाद : सुदामडीह स्थित बड़ा ग्राउंड में आयुष फाउंडेशन ने राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ के रचयिता एवं महान उपन्यासकार स्वर्गीय बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय एवं आयुष फाउंडेशन के संस्थापक स्वर्गीय जय कुमार सचदेवा के जन्मदिवस के अवसर पर स्मृति के रूप में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता सह जन अधिकार मंच सदस्य सौरभ सिंह एवं उनके साथियों ने इस अवसर पर पौधरोपण श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
यह भी पढ़े…
अपराधियों के साथ मुठभेड़ में बरहेट थाना प्रभारी घायल, एएसआइ को लगी गोली ,सदर अस्पताल पहुंचे एसपी…
मौके पर सौरभ सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में पौधा रोपण जरूरी है, पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो ही सभी सुरक्षित रहेंगे । वहीं फाउंडेशन के कृष्णा सिंह ने कहा कि स्व सचदेवा पर्यावरण प्रेमी थे । उनका सपना था कि वे अधिक से अधिक पौधा लगाए ताकि वातावरण में हरियाली बनी रहे,भविष्य में भी हमलोग पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पौधा लगाने का काम करेंगे । मौके पर सौरभ सिंह,कृष्णा सिंह,आकाश कुमार,मोनू सिंह,विशाल सिंह,रवि वर्मा, राम कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे!