पोल लगे बीत गए एक वर्ष पर अब तक नहीं की गई बिजली आपूर्ति बहाल
1 min read
पोल लगे बीत गए एक वर्ष पर अब तक नहीं की गई बिजली आपूर्ति बहाल
NEWS TODAY- (रवि कुमार गुप्ता)लातेहार/बरवाडीह:-दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत अब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जाने से नाराज ग्रामीणों आज बरवाडीह बिजली विभाग के कार्यालय में संबंधित अधिकारी को सौंपा ज्ञापनl
वही बता दें कि बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत केड पंचायत के विभिन्न गांव , बगई, मतनाग,करमटोलीया, औराझरिया टोलों सहित पूरे पंचायत मैं पूर्ण रूप से विद्युतीकरण नहीं की गई है जिसकी वजह से ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं उक्त टोले में पोल गाड़े और तार खींचे हुए 1 वर्ष हो गए इसके बावजूद अब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई हैl
वहीं इस मामले को कई बार मौखिक रूप से बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई उसके बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई आज आक्रोशित ग्रामीणों ने पूर्व माले नेता कन्हाई सिंह के नेतृत्व मैं लिखित ज्ञापन सौंपा और 14 अप्रैल तक का समय देते हुए अल्टीमेटम दिया कि इस बार अगर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जाती है तो बिजली विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जवाबदेही बिजली विभाग की होगी वही मोके पर पुनीत सिंह, भवानी कुमार, शक्ति देवी, विमला देवी ,सविता देवी, जितेंद्र भुइयां, भोलेनाथ सिंह, सकलदीप भुइयां, राजेंद्र सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।