पॉलिटेक्निक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र ने लगाया फाँसी
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद –धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दुधानी कॉलोनी में आज तड़के सुबह उस समय सनसनी फैल गई ।जब गोविंदपुर के ही के के पॉलिटेक्निक में मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर रहे फाइनल ईयर के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के विषय में बताया जाता है कि सूचित सागर योगी जो कि किराए के मकान में रह कर पढ़ाई कर रहा था।
बीती रात को उसने अपने कमरे में ही पंखे के सहारे फांसी लगा लिया ।सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने इसकी सूचना उसके पिता को और थाने को दी ।और फिर सभी की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर उसके बॉडी को निकाला गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमे।नो वन्स रिस्पांसिबल माई डेथ।समाज की सोच बदल ।सॉरी।लिखा हुआ है।
वहीं घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है ।सूचित सागर के पिता का कहना है कि इसका कैंपस सिलेक्शन भी हो चुका था। क्योंकि पढ़ाई में यह बहुत ही तेज था ।किस कारण उसने ऐसा कदम उठाया यह हमारे सोच से भी बाहर है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे& newstodayjharkhand@gmail.com watsaap 9386192053