पैसे की जरुरत है पर नहीं जाना चाहते एटीएम या बैंक,तो देर किस बात की करें ये काम, डाकिया घर आ कर देगा पैसा
1 min read
पैसे की जरुरत है पर नहीं जाना चाहते एटीएम या बैंक,तो देर किस बात की करें ये काम, डाकिया घर आ कर देगा पैसा
NEWSTODAYJ धनबाद – आपको अगर पैसे की जरूरत है लेकिन इस दौरान बैंक या एटीएम नहीं जा सकते हैं तो इसके लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपना पैसा घर बैठे ही मंगवा सकते हैं। वो भी पूरी तरह से निशुल्कl मतलब यह सेवा निशुल्क हैl आपको बतादें कि लोगों को राहत देने के लिए डाक विभाग ने एक एप जारी किया है। इसके जरिए आप अपने खाते से पैसा घर बैठे-बैठे मंगवा सकते हैं।
अगर आप अपने बैंक नहीं जा सकते हैं और आपके घर के बगल पोस्टऑफिस है तो वहां भी जाकर आप अपने पैसे निकाल सकते हैं। इस सुविधा का लाभ धनबाद सहित पूरे राज्य के लोग ले सकते हैं। डोर टू डोर पैसे भुगतान के लिए डाक विभाग की ओर से जिले में 269 कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। योजना को लेकर पोस्टऑफिस प्रबंधन की ओर से 12 जून को कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसके तहत लोगों को भुगतान की जानकारी डाक कर्मियों को दी जाएगी।
ये भी पढ़े..
इसके लिए आपको सबसे पहले एंड्रायड मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर में जाकर पोस्ट इंफो एप डाउनलोड करें। लिंक के जरिए अपना नाम और फोन नंबर भरकर समिट करें। जल्द ही आपके नजदीक के पोस्टऑफिस के कर्मचारी आप तक पहुंचेंगे और आपके पैसे तुरंत कार्ड से स्वैप कर आपको नकद भुगतान करेंगे। इस सुविधा का लाभ किसी भी बैंक के खाताधारक उठा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपका खाता आधार नंबर से लिंक होना चाहिए।