पेड़ से लटका हुआ पाया गया युवक का शव। पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
चतरा।
पेड़ से लटका हुआ पाया गया युवक का शव। पढ़ें पूरी खबर……..
चतरा। चतरा के नगवा मोहल्ला स्थित एक आम के पेड़ से लटका हुआ युवक का शव बरामद किया गया है। वहीं घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को स्थानीय लोगों के सहयोग से पेड़ से उतारा। पुलिस ने शव उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताते चलें कि मृतक की पहचान दीपक कुमार के तौर पर हुई है, जो उसी मोहल्ले का रहनेवाला बताया जाता है। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है।
बताते चलें कि आज अहले सुबह मोहल्लेवासियों ने आम के पेड़ से युवक का शव लटका हुआ देखा। खबर की सूचना आग की तरह पूरे शहर में फैल गई। लोगों की भीड़ लग गयी।
वहीं लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।