पेट्रोल पम्प में एम्बुलेंस में पेट्रोल के जगह भरा पानी:ड्राइवर ने किया पम्प का विरोध
1 min read
(धनबाद)
पेट्रोल पम्प में एम्बुलेंस में पेट्रोल के जगह भरा पानी:ड्राइवर ने किया पम्प का विरोध….
NEWSTODAY:तोपचाँची:बाजार स्थित पेट्रोल पम्प मे पेट्रोल भरावकर दस किलोमीटर जाते ही बन्द हुआ एम्बुलेंस। एम्बुलेंस ड्राईवर ने तेल के बदले टंकी में पानी भरने का लगाया आरोप । प्रप्त जानकारी के अनुसार हरीना बाघमारा से बॉडी लेकर बिहार के बक्सर जा रहे एक एम्बुलेंस संख्या जेएच10एआर/1692 तोपचाँची सुभाष चौक स्थित पेट्रोल पम्प में फुल टंकी तेल भरवाया और दस किलोमीटर जाते ही बंद पङा एम्बुलेंस । वापस लौटकर जब मैकेनिक से चेक करवाया तो टंकी से तेल की जगह निकला पानी
पेट्रोल पम्प वाले ने पानी होने से किया इंकार। इस संबंध मे एम्बुलेंस ड्राईवर का कहना था कि टंकी यहाँ फुल करवाने के बाद में एक चाय के प्याली से भी कुछ डालने की जगह नही बची थी, और कोई ड्राईवर जब बॉडी लेकर जा रहा हो तो क्या खुद से पानी डाल देगाउन्होंने पेट्रोल पम्प मे तेल भरवाने का स्लिप भी दिखया और पेट्रोल पम्प के संचालक से शिकायत की मगर पम्प संचालक का कहना था कि आरोप सरासर गलत है। मेरे पम्प मे ऐसा नही होता ।NEWSTODAYJHARKHAND.COM