पेट्रोल पंप में डकैतों ने हवाई फायरिंग कर की लूट
1 min read
(गिरिडीह)
गिरिडीह के भरकट्टा पेट्रोल पंप में डकैतों ने हवाई फायरिंग कर की लूट…….।
गिरिडीह:जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के कोवाड़-कोडरमा मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप में मंगलवार की देर रात पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर धावा बोलकर लूटपाट के बाद पंपकर्मियों के साथ मारपीट भी की। इसके बाद दो गोली हवाई फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए। घटना के संबंध में पंपकर्मी नरेश कुमार सिंह ने बिरनी थाना में आवेदन देकर कहा है कि मंगलवार की रात लगभग 10 बजे के बीच एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आया और 50 रुपए का पेट्रोल लेकर चला गया।
अपराधियों ने की दो हवाई फायरिंग…
कुछ देर बाद बिना नंबर के एक काले रंग की स्कार्पियो से तीन लोग पहुंचे और पेट्रोल पंप के नोजल के पास खड़े हो गए। पूछे जाने पर उनलोगों ने कुछ नहीं बताया। इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन लोग आए, जिसमें दो व्यक्ति को वहां उतारकर वह वापस चला गया। इसके बाद बाइक से पहुंचे एक व्यक्ति ने नरेश कुमार सिंह से कैश बैग मांगा, नहीं देने पर पिस्टल की नोंक से उसके सिर पर वार किया और बैग झपट लिया। इसके बाद 2 हवाई फायरिंग की और वहां से चलते बने। बाद में हिसाब करने पर पता चला कि बैग में मात्र 1280 रुपए थे। धटना की सूचना मिलते ही सरिया एसडीपीओ विनोद कुमार माहतों सरिया इंस्पेक्टर आर्यन चौधरी बिरनी थाना प्रभारी नवीन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की।NEWSTODYJHARKHAND..COM