पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में मैडल एवं स्मृति चिन्ह देकर बच्चों को किया गया सम्मानित
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे…….9386192053…….
मुंगेर।
पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में मैडल एवं स्मृति चिन्ह देकर बच्चों को किया गया सम्मानित…..
(मुंगेर) बुधवार को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में केंद्रीय विद्यालय, जमालपुर मुंगेर में बिहार खेल एवं शिक्षा परिषद के तत्वावधान में,,,,
कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पृथ्वी और पर्यावरण से संबंधित विषयों को दर्शाया गया,,,
इस प्रतियोगिता में लगभग 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राशि राज मेहता एवं द्वितीय स्थान पर आदित्य चौरसिया ने,,,,
अपना कब्जा जमाया साथ ही प्रतियोगिता के उपरांत बच्चों को मैडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,,,
इस कार्यक्रम में बिहार खेल एवं शिक्षा परिषद के महासचिव सह भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव निशांत कुमार परिषद के सचिव ऋचा झा एवं सदस्य राजा रमन सह केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदलाल पासवान साथ ही विद्यालय के कला प्रशिक्षिका सुमन कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053