
नई दिल्ली।
पूर्व वित्त मंत्री तथा बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का निधन, 9 अगस्त से एम्स में थे भर्ती। पढ़ें पूरी खबर………
नई दिल्ली। भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री और राज्यसभा सांसद अरुण जेटली का आज शनिवार को नई दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। बताते चलें कि अरूण चेटली पिछले 9 अगस्त से एम्स में भर्ती थे। उनकी स्थिति में लगातार गिरावट हो रही थी। वहीं पिछले कई दिनों से उनकी हालत नाजूक बतायी जा रही थी। बता दें कि अपने स्वास्थ्य को देखते हुए ही अरूण जेटली इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा और ना ही किसी मंत्री पद के लिए हां कही। वहीं आज शनिवार को दोपहर 12.07 मिनट पर दिल्ली के एम्स में अरुण जेटली ने अंतिम सांस ली।