पूर्व में धनसार थाना में चली थी गोली और हुई थी महिला घायल, कांड में शामिल सुजीत कुमार उर्फ सुक्रा को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,9386192053,,,,,,,,,,
(धनबाद)
कांड में शामिल सुजीत कुमार उर्फ सुक्रा को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार,,,,,
(धनबाद): बीते दिन धनसार थाना के अंतर्गत अज्ञात अपराधी द्वारा फायरिंग की घटना हुई थी जिसमें एक महिला को गोली लगी थी….
इस संबंध में धनसार थाना में कांड संख्या भी अंकित किया गया था वहीं धनबाद पुलिस को आज एक और सफलता हाथ लगी है,,,
मौके से पकड़े गए हथियारा।
इस गोली कांड में शामिल सुजीत कुमार उर्फ सुक्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है सुजीत कुमार ने स्वीकृत बयान में कहां की टिनू मोदी हत्याकांड में शामिल थे,,,,
और मेरे साथी नंदकिशोर राम धोबी के साथ हौंडा साइन बाइक पर थे तथा मुकेश वर्मा एवं किरण ब्लैक पल्सर बाइक में थे,,,,
यह चोर चारों काली बस्ती पुल के पास घात लगाकर टेनू मोदी का इंतजार कर रहे थे जैसे ही टेनु मोदी जिम करके गाड़ी से लौट रहे थे,,,
धनसार पुल पर पीछे से जाकर चारों ने गोली मार दी उक्त बातें धनबाद के वरीय पुलिस कप्तान मनोज रतन चौथे ने प्रेस वार्ता में बताया,,,,
वही आपको बताते चलें कि छापेमारी टीम में मुकेश कुमार पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था धनबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी धनसार लखन राम पुलिस अवर निरीक्षक भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार पुलिस अवर निरीक्षक कतरास संजय कुमार पुलिस अवर निरीक्षक केंदुआ डी थाना सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053