एसडीपीओ आवास के नजदीक ही अपराधियों ने महिला की गोली मारकर की हत्या।
1 min read
पूर्णिया।
पूर्णिया में एसडीपीओ आवास के नजदीक ही अपराधियों ने महिला की गोली मारकर की हत्या।
पूर्णिया। बिहार में आए दिन हत्या और अपहरण तथा लूटपाट की खटनाएं आम बात हो गयी हैं। बताते चलें कि बेखौफ अपराधी किसी भी घटना को आसानी से अंजाम देकर निकल जाते हैं और पुलिस जांच करती रह जाती है। वहीं खबर के अनुसार पूर्णिया में जिले में अपराध की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामले के अनुसार में अपराधियों ने एसडीपीओ आवास के पास ही हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला। बीती रात अपराधियों ने धमदाहा थाना से दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित एडीपीओ आवास के पास एक महिला को गोली मार दी। मृतक महिला की पहचान गीता देवी के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद उन्हें आनन फानन में धमदाहा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही धमदाहा के एसडीपीओ प्रेम सागर, थाना प्रभारी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे और फिलहाल जांच में जुट गए हैं। एसडीपीओ ने कहा कि अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। वहीं महिला के पति रमेश राम ने कहा कि वह दुकान पर थे तभी सूचना मिली की उनकी पत्नी को किसी ने गोली मार दी है। बता दें कि किसने और क्यों गोली मारी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला को गोली मार दी और फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है कि आखिर एक निर्दोष महिला को किसी ने क्यों गोली मारी और इसके पीछे क्या राज है? अब पुलिस की जांच में ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर हत्या के पीछे का कारण क्या है। लेकिन एसडीपीओ आवास के पास हुई हत्या से कई सवाल भी उठ रहे हैं। बता दें कि धमदहा थाना के पास ही नेहरू चौक से 200 मीटर की दूरी पर एसडीपीओ आवास है।