पूरी दुनिया में 97 लाख लोग कोरोना से संक्रमित-भारत में आंकड़ा 4.73 लाख के पार
1 min read
पूरी दुनिया में 97 लाख लोग कोरोना से संक्रमित-भारत में आंकड़ा 4.73 लाख के पार
NEWSTODAYJ– कोरोनावायरस महामारी से इन दिनों भारत समेत दुनिया के कई देश जूझ रहे हैंl केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 4,73,105 हो गई है और 14,894 मरीजों की मौत हुई हैl देश में फिलहाल 1,86,514 एक्टिव केस हैं और 2,71,697 लोग ठीक हो चुके हैंl पूरी दुनिया में कोरोना से 97 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या चार लाख 90 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, 52 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैंl दुनिया के करीब 66 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 10 देशों से आए हैंl इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 62 लाख से अधिक हैl
ये भी पढ़े…
झारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC) की चल रही हुबहू फर्जी वेवसाइट-JAC ने लिया संज्ञान
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित मुल्क अमेरिका हैl अमेरिका में 25 लाख से ज्यादा लोग अबतक कोरोना संक्रमित चुके हैंl एक लाख 26 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैंl लेकिन अब हर दिन ब्राजील में अमेरिका से ज्यादा केस और मौतें दर्ज की जा रही हैंl अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 37,907 मामले सामने आए और 595 लोगों की मौत हुईl वहीं ब्राजील में 40,673 मामले सामने आए और 1,180 लोगों की मौत हुईl ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही हैl