पुलिस वा नक्सलियों के साथ मुठभेड़, 1 जवान शहीद 5 नक्सलियों की मारे जाने की खबर
1 min read
(दुमका)
पुलिस वा नक्सलियों के साथ मुठभेड़, 1 जवान शहीद 5 नक्सलियों की मारे जाने की खबर…!
दुमका:-/झारखंड के दुमका में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इसमें एसएसबी का 1 जवान शहीद हो गया है और 4 जवान घायल हो गए हैं.
एक जवान की हालत गंभीर बतायी जा रही है जिन्हें इलाज के लिए हैलीकॉप्टर से रांची ले जाया गया. यह घटना रानेश्वर थाना के कटहलिया गांव के पास की है. एसपी वाईएस रमेश ने एक जवान के शहीद होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि माओवादियों के साथ मुठभेड़ की घटना हुई है, दोनों ओर से फायरिंग हुई।
पुलिस की टीम रानेश्वर थाना के कटहलिया गांव में सर्च अभियान चला रही थी उसी दरमियान नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. मुठभेड़ में दो से तीन नक्सलियों की घायल होने की सूचना है।इसके अलावा 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है..!नक्सलियों के खिलाफ पुलिस तथा एसएसबी जवानों का ज्वॉइन ऑपरेशन चलाया गया है. इस मठभेड़ में 12 से 15 नक्सली हैं, जिनके खिलाफ मुठभेड़ जारी है. पिछले 3-4 दिनों से नक्सली इलाके में डेरा डाले हुए थे.।
NEWSTODAYJHARKHAND.COM