पुलिस ने मवेशी लदा 4 पिकअप वैन जप्त किया…
1 min read
NEWSTODAYJ : देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के देवीपुर चौक के समीप आज देवघर पुलिस ने मवेशी लदा 4 पिकअप वैन जप्त किया है जांच के लिए पहुंचे वेटरनरी टीम ने पशुओं की जांच की प्रभारी चिकित्सक पंकज कुमार ने बताया कि किसी गलत मकसद से इन पशुओं को ले जाया जा रहा था इनमें सभी गाय के साथ एक बछड़े को बांधा गया है.
यह भी पढ़े…
लेकिन किसी भी गाय के बछड़े जो बांधे गए हैं वह इनके नहीं हैं इनमें से कोई भी दुधारू गाय नहीं है लेकिन सब के साथ एक बछड़े बांधे गए हैं ताकि लोगों के नजर को धोखा दिया जा सके बीबीपुर पुलिस ने चारों गाड़ी के ड्राइवर और सह चालक को गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल जांच चल रही है यह गाड़ी देवघर के देवी पूर्व की ओर से गुजर रही थी अब पुलिस पता लगाने में जुटी है कि यह कहां से आ रही थी और कहां को जा रही थी और मवेशी को इस तरह ले जाने के पीछे क्या मकसद है.