पुलिस ने किया चोरी मामले का उद्भेदन
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
जमशेदपुर।
न्यूज़ टुडे संवाददाता…..
पुलिस ने किया चोरी मामले का उद्भेदन।
जमशेदपुर। सोनारी थाना अंतर्गत जगबंधु कॉलोनी मित्तल अपार्टमेंट के पीछे रहने वाले राजीव फ्रांसिस के घर में हुई चोरी मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 18 मई की रात्रि में राजीव फ्रांसिस के घर से उक्त किशोर ने 4 मोबाइल फोन और 65,000 रूपए की चोरी की थी लेकिन भागने के क्रम में पास के बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर कैद हो गई।
सिटी एसपी प्रभात कुमार ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बताया कि पकड़ा गया 11 वर्षीय किशोर में नशे का आदी है। नशे के लिए चोरी जैसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है।
पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में वीडियो फुटेज के आधार पर इसकी गिरफ्तारी की। पकड़े गए किशोर के पास से 4 मोबाइल फोन और 17,000 रूपए बरामद किए गए है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगेnewstodayjharkhand.com watsaap9386192053