पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में 5 बालू माफिया गिरफ्तार, 8 ट्रक, 1 ट्रैक्टर तथा 1 मोटरसाईकिल जब्त।
1 min read
धनबाद।
पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में 5 बालू माफिया गिरफ्तार, 8 ट्रक, 1 ट्रैक्टर तथा 1 मोटरसाईकिल जब्त।
धनबाद। धनबाद के के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के पालोबेड़ा घाट पर पुलिस द्वारा छापेमारी कर 8 ट्रक, 1 ट्रैक्टर व 1 बाईक समेत पांच लोगों को पकड़ा गया है। बताते चलें कि पूर्वी टुंडी एनजीटी की रोक और नदियों में लबालब पानी रहने के बावजूद बालू घाटों से अवैध रूप से बालू खनन जारी है। वहीं पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। आपको बताते चलें कि छापेमारी दल का नेतृत्व सीसीआर धनबाद के डीएसपी जगदीश प्रसाद कर रहे थे। वहीं छापेमारी के दौरान पालोबेड़ा घाट से 8 ट्रक, 1 ट्रैक्टर, 1 बाईक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि ये सभी अवैध रूप से चालान काटने का काम कर रहे थे। वहीं पुलिस ने इनके पास से 3 लैपटॉप तथा 3 मोबाईल फोन भी जब्त किया है।