पुलिस थाने के नाक के नीचे चल रहा था गोरखधंधा,पुलिस थी अंजान
1 min read
धनबाद।
धनबाद:: पुलिस थाने के नाक के नीचे चल रहा था गोरखधंधा,पुलिस थी अंजान
धनबाद:: के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के महज कुछ ही दूरी पर शराब का गोरखधंधा चल रहा था। परंतु पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी ।और आराम से इस गोरख धंधे को अंजाम दिया जा रहा था।
सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई……
लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी की एसओजी टीम ने एसएसपी के निर्देश पर जब छापेमारी की तो सभी दंग रह गए।
क्योंकि वहां एक गुमटी में भारी मात्रा में देशी व विदेशी दोनों ही शराब जप्त की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देसी शराब की हजार से ज्यादा पाउच जप्त गई है जबकि विदेशी शराब में बीयर और नीब की बोतलें जप्त की गई है।
पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को भी हिरासत में लिया है। और आगे की पूछताछ में जुटी हुई है ।पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053