पुलिस के खिलाफ महिला को CP केस करना पड़ा महंगा पुलिस घर पहुंच बार-बार कर रही परेशान
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,,9386192053,,,,,,,,
(धनबाद)
पुलिस के खिलाफ महिला को CP केस करना पड़ा महंगा पुलिस घर पहुंच बार-बार कर रही परेशान….
धनबाद-सरायढेला थाना की पुलिस एक बार फिर से विवादों में है। यहां विगत दिनों धनबाद के वासेपुर के रहने वाली जारा खान ने सरायढेला थाना प्रभारी निरंजन तिवारी के खिलाफ कोर्ट में केस किया था।
थाना प्रभारी पर महिला ने अपने साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में याचिका दायर की थी।
जिस कारण थाना प्रभारी गुस्से में आ गए हैं और लगातार उस महिला पर पुलिस अपना दवाब बना रहे हैं। महिला के पति के खिलाफ सरायढेला थाने में कोई केस चल रहा है ।जिसमें पुलिस को जारा खान के पति की तलाश है।
इसी कारण बार-बार थाने की पुलिस महिला के घर पहुच रही है।
आपको बता दें कि उसके पति की तलाश में लगभग 15 दिन पहले ही पुलिस जारा खान के घर पहुंची थी और पति के ना मिलने पर उस महिला को उसके 3 साल की बच्ची के साथ उठा कर थाने ले आई थी और थाने में 24 घंटे से ज्यादा रखा गया था……
लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस ने उस महिला को बच्चे के साथ पुलिस की मौजूदगी में उसके घर तक छोड़ने गई थी।उसके बाद ही महिला ने थाना प्रभारी पर अपने साथ गलत हरकत का आरोप लगाते हुए धनबाद के सिटी एसपी पीयूष पांडे को इसकी जानकारी दी थी परंतु कोई कार्रवाई नहीं होता देख महिला ने अंत में न्यायालय में जाकर सीपी केस दायर किया।
लेकिन आज फिर सरायढेला पुलिस वासेपुर में महिला के घर पहुची ओर पूरे घर की तलाशी ली और उसके पति के ना मिलने पर नाराजगी जाहिर की और पति को जल्द से जल्द हाजिर करवाने को कहा ।यहां तक कि जाते-जाते पुलिस ने धमकी दी है कि अगर तुम्हारा पति नहीं आया तो इसी तरह परेशान करते रहेंगे।
वही महिला का कहना है कि हमारे पति ने जो कुछ भी किया है उसे सजा मिलनी चाहिए ।अगर उसने गलती की है तो उसे सजा मिलनी चाहिए लेकिन मेरे पति की गलती की सजा मुझे और मेरी 3 साल की बच्ची को मिल रहा है यह कहां तक न्यायोचित है ।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के ख़बरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053