पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त कार्रवाई में हथियार और विस्फोटक बरामद
1 min read
लातेहार।
पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त कार्रवाई में हथियार और विस्फोटक बरामद
लातेहार। लातेहार जिले के जामझरिया-बकुलाबांध के जंगल से पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त कार्रवाई में चार सिलेंडर बम और दो केन बम समेत भारी मात्रा में विस्फोटकों को बरामद किया गया है। लोकसभा चुनाव के पहले सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने इन विस्फोटकों को छिपाकर रखा था, लेकिन समय पर पुलिस को इसकी भनक मिल जाने के कारण नक्सलियों का नापाक मंसूबा विफल हो गया।
इस संबंध में डोमाखाड पिकेट सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा नीरज रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर की गयी कार्रवाई के दौरान गारू थाना क्षेत्र के जामझरिया एवं बकुलाबांध जंगल के बीच नक्सलियों द्वारा जमीन मे दबाकर रखा गया था।उन्होने आशंका व्यक्त की आसन्न लोकसभा चुनाव मे पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने विस्फोट छिपा रखा था। बरामद सिलेंडर बम चार चार किलो का और दो आठ-आठ किलो एवं दो केन बम दो दो किलो वजन का बताया गया है।
अभियान मे सीआरपीएफ के टुआईसी मनीष भारती, गारू थाना प्रभारी आलोक कुमार दूबे, अवर निरीक्षक अमीन उरांव समेत अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं सीआरपीएफ व जिलाबल के पुलिसकर्मी शामिल थे। लातेहार के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद के निर्देश पर शनिवार सुबह सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के जामझरिया-बकुलाबांध के जंगल मे सघन अभियान चलाया गया, इस दौरान अभियान मे चार सिलेंडर बम, दो केन बम समेत नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखा एक देशी बंदूक, दो देशी पिस्टल, दो दर्जन जिंदा कारतूस, भारी मात्रा में आईडी बनाने की बोरे मे बंद सामान, लोहे की टुकड़ो से भरी दो जार भी बरामद हुआ है।
इधर लातेहार एवं गुमला जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के विशुनपुर थाना क्षेत्र के निरासी बोहरा के जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाये गए 12 बोर के एक बंदूक, देशी पिस्तौल, 315 राइफल, दो भरमार गन, 2 जिंदा कारतूस बरामद एवं अन्य सामान सीआरपीएफ जिला बल के संयुक्त अभियान के दौरान बरामद किया गया।