पुलिसकर्मी के घर में लगी आग लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा
1 min read
(धनबाद)
पुलिसकर्मी के घर में लगी आग लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा….!
धनबाद:-कुसुम बिहार कॉलनी के सन्ति अपार्टमेंट में अचानक लगी आग मच गई अफारा तफरी आप को बता दे सन्ति अपार्टमेंट में 5 वा मंजिले पर अचानक आग लगने से पुलिस कर्मी के घर के लाखों की समान जल कर खाक हो गया है आग इतनी भीषण थी कि घर में रखे सारा सामान जल कर खाक हो गया जलने वाले समान पलंग, टेबल,कुर्सी,टीवी,और भी अन्य सामान जले
धनबाद जिले के बैंक मोर थाना में कार्यकत पुलिस टाइगर जवान है
आग पर काबू पाने के लिए अपार्टमेंट के लोगों ने काफी मुश्किल मशक्कत किया पर आग पर काबू पाना मुश्किल था वही किसी अपार्टमेंट के किसी व्यक्ति ने दमकल को फोन किया जब तक दमकल गाड़ी आती तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।NEWSTODAYJHARKHAND.COM