पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बदले के खुशी में झरिया में निकला गया बाइक जुलूस
1 min read
(धनबाद)
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बदले के खुशी में झरिया में निकला गया बाइक जुलूस….!
झरिया:-पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लेने ख़ुशी में आज झरिया के युवाओं ने भाजपा नेता अभिषेक सिंह की अगवाई में विजय जुलुस निकाला,जुलुस में सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने बाइक से पूरे झरिया शहर का घूम घूम कर “हिंदुस्तान जिंदाबाद” “वायु सेना जिंदाबाद” “नरेंद्र मोदी जिंदाबाद” जयकारा लगाया,युवाओं ने पूरे इलाके में आतिशबाज़ी कर आम लोगों में मिठाई बाँट कर जश्न मनाया,भाजपा नेता अभिषेक सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वादा निभाया उन्होंने उसी दिन कहा था कि जो आग देश के नागरिकों में है वो मेरे में भी है हम जोरदार तरीके से बदला लेंगे जो उन्होंने आज लिया,भारतीय वायुसेना के मिराज2000 लड़ाकू विमानो ने रात करीब 3:30पर जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी कर तबाह कर दिया,शुरुआत पाकिस्तान ने की थी
अब उसका शानदार अंत हमारी सेना और सरकार करेगी,कोई कमी नहीं छोड़ेंगे,माँ भारती के पुत्रों का वादा है तुमसे पाकिस्तान याद रखना,कार्यक्रम में मुख्य रूप से सनोज साव, जितेंद्र प्रसाद,इस्तियाक खान,सुनील पांडेय,अखलाख अहमद,पिंकू चौबेमेघु यादव,आकिब खान,शुभम चौबे,रवि,राजेश,मनोज,जीतू,सोनू,वसीम,अमन, विक्रम,राहुल गोलू आदि युवा थे ।