पुलवामा और शोपियां को छोड़कर जम्मू-कश्मीर घाटी में बहाल होगी 2G इंटरनेट सेवा
1 min read
पुलवामा और शोपियां को छोड़कर जम्मू-कश्मीर घाटी में बहाल होगी 2G इंटरनेट सेवा
NEWS TODAY – जम्मू-कश्मीर में 4G इंटरनेट सेवा बहाली की मांग पर सुप्रीम कोर्ट (SC) के फैसले के बाद सरकार ने घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने का आदेश दे दिया है. हालांकि पुलवामा और शोपियां इन दो जिलों में इंटरनेट सेवा अभी भी बंद रहेंगी. जम्मू-कश्मीर सरकार के 11 मई के आदेशानुसार, “पुलवामा और शोपियां जिलों को छोड़कर, कश्मीर घाटी में तुरंत मोबाइल डेटा सेवाओं को बहाल किया जाएगा. हालांकि, केंद्र शासित प्रदेश में इंटरनेट स्पीड केवल 2G तक ही सीमित रहेगी. यह आदेश 12 मई से लागू होगा.
ये भी पढे…
वहीं इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में 4G इंटरनेट मुहैया कराए जाने की मांग पर सोमवार को अपना फैसला सुनाया था. कोर्ट ने अभी जम्मू-कश्मीर में 4G इंटरनेट सर्विस देने से इनकार कर दिया था. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया, जिसमें गृह मंत्रालय, संचार विभाग और जम्मू एंड कश्मीर के मुख्य सचिव शामिल होंगे. सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और मानव अधिकारों में संतुलन कायम रखा जाना चाहिए. महामाहरी के दौरान लोगों कि जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अदालत विशेष समिति का गठन कर रही है. गृह मंत्रालय के सेक्रेटरी की अगुवाई में हाई पावर कमेटी स्थिति का आकलन कर फैसला लेगी.