पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला:पूर्व में दे चुके है थाना में आवेदन
1 min read
(धनबाद)
पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला:पूर्व में दे चुके है थाना में आवेदन…..
केंदुआ: काली बस्ती नौ नंबर थाना केंदुआ डी के रहने वाले गोपाल धारी एवं उसके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया है जिसमें धारी परिवार बाल बाल बचे हैं वहां के रहने वाले भगवान राम शशि रंजन राम सुजीत राम एवं अन्य लोगो ने जानलेवा हमला किया।
क्या है पूरा मामला क्या बोले गोपाल धारी ये भी पढ़े।
गोपाल धारी बाजार से छट पूजा का सामान ले कर अपने मारुति भेंन से घर आये तो वाहन को तोड़ फोड़ किया गया आप को बतादे दोनो के बीच पुरानी रंजिश है गोपाल धरि को पूर्व में केस को उठाने को लेकर हमला एवं वाहन की तोड़ फोड़ की गई है वही गोपाल धारी की माने तो। थाना की मिलीभगत होने के कारण यह घटना घटी है गोपाल धारी केंदुआ डीह को सुरक्षा की मांग हेतु पर पेट्रोलिंग गाड़ी के साथ में जाने पर अपने परिवार के साथ सहमत हुए थे,पेट्रोलिंग गाड़ी साथ में तो जरूर गए। परंतु वहां जाकर अपराधिक लोगों को संरक्षण देने लगे एवं धरी परिवार को जान मारने की नियत सेगाड़ी को तहस-नहस करने का प्रयास किया गया।पूर्व में भी थाना केंदुआ डीह मे उन लोगों को पूर्ण रूप से संरक्षण देने का काम किया गया है एवं हमें झूठे केस और अन्य मुद्दों में मेरे परिवार को फ़साने की बात करते है।वहीं गोपाल धारी ने थाना प्रभारी से इसकी पूर्ण रूप से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ताकि हमें न्याय मिले।NEWSTODAYJHARKHAND.COM