पुरानी मांगों को लेकर स्टेशन छोड़ कुलियों का जत्था उत्तरा सड़क पर जानिए पूरा मामला
1 min read
(धनबाद)
पुरानी मांगों को लेकर स्टेशन छोड़ कुलियों का जत्था उत्तरा सड़क पर जानिए पूरा मामला…..!
धनबाद । रेलवे में कुलियों(यात्री सहायकों) के समायोजित किए जाने की मांग बहुत पुरानी है। करीब दस साल से कुली रेलवे में सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं लेकिन, रेलवे बोर्ड इनकी मांगे नहीं मान रहा है। इसी मांग को लेकर आज धनबाद के कुलियों ने रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया.उन्होंने बताया कि….!
वर्ष 2008 में लालू यादव ने रेलमंत्री के समय कुलियों को रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी देने की कवायद शुरू की थी, लेकिन इसके दो चरण ही पूरे हो सके। तीसरे चरण की कवायद बीच में ही लटक गई। उन्होंने कहा कि अगर मांगे नही मानी गयी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।