पुराना बाजार रुचिका साड़ी शोरूम का हुआ उद्घाटन
1 min read
न्यूज टुडे
newstodayjharkhand@gmail.com wstsaap 9386192053
आज पुराना बाजार धनबाद में रुचिका साड़ी और सूट का शोरूम पुनः प्रारंभ हुआ पुराना बाजार रुचिका साड़ीस शोरूम में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए भी उम्दा कलेक्शन मौजूद है वही मौके पर दुकान के मालिक ने श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा हमारे शोरूम में महिलाओं के लिए साड़ी सलवार सूट लहंगा चुनरी सूट पीस हर कलेक्शन में उपलब्ध है और पुरुष के लिए भी ब्रांडेड रेमेंडस सिया राम विमल जैसे सूट के लिए कपड़े मौजूद है एवं हर खरीदारी पर सीमित डिस्काउंट भी दिया जाएगा वही इस मौके पर पुराना बाजार चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यछ सोहराब खान राजेश गुप्ता अजय नारायण लाल प्रदीप अग्रवाल समीर अग्रवाल सचिन अग्रवाल मौजूद थे।
न्यूज़ टुडे झारखंड रखे आप के आस पास के खबरों से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है &newstodayjharkhand@gmail.com