धनबाद, जोड़ापोखर सड़क जाम किया ग्रामीणों ने
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबद।
धनबाद, जोड़ापोखर सड़क जाम किया ग्रामीणों ने
क्या है पूरा मामला।
झारखंड के धनबाद में हाई टेंशन तार के चपेट में आने से एक व्यक्ति और दो बेजुबान पशुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
घटना के बाद सड़क जाम करके प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने किसी तरह समझाबुझाकर शांत करवाया और सड़क यातायात बहाल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा | घटना जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के पाथर बांग्ला की है
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि संजय कुमार नामक व्यक्ति सुबह में शौच के लिए झाड़ियों के बिच गया हुआ था,
इसी बिच वह बिजली विभाग की लापरवाही का सबुत दे रहे हाई टेंशन तार के चपेट में आ गया तार जमीन पर पड़ा हुआ था और उसमे करंट दौड़ रहा था,
संजय की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी।
घटना के बाद स्थानिय लोगो ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगें | सड़क जाम की सुचना पाकर स्थानिय जोड़ापोखर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची,
और लोगों को समझाबुझाकर सड़क जाम हटवाया एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा,
मृतक चार बेटियों का पिता था और पत्नी आंगनबाड़ी सेविका है संजय के मौत के बाद बेटियों के सर से पिता का साया उठ गया |
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053