पी0बी0एरिया के गेट पर यूनाइटेड कोल वर्कस यूनियन सह टाइगर फोर्स के बेनर तले एक दिवसीय धरना
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,,,,,9386192053,,,,
(धनबाद)
पी0बी0एरिया के गेट पर यूनाइटेड कोल वर्कस यूनियन सह टाइगर फोर्स के बेनर तले एक दिवसीय धरना…..
पुटकी।पुटकी पी0बी0एरिया के गेट पर यूनाइटेड कोल वर्कस यूनियन सह टाइगर फोर्स के बेनर तले एक दिवसीय धरना दिया जसकी अध्यक्षता दिनेश ओझा के नेतृत्व में किया गया जिसमें मंच संचालन बिजय कुमार पासवान ने किया जिसमे मुख्य रूप से टाईगर फोर्स के जिला महामंत्री अवधेश पासवान ने धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि…..
हमारे केंदुआडीह पांच न0में स्थित एक तालाब है जिसमे स्थानीय लोगों द्वारा छठ पूजा किया जाता है इस तालाब में ना तो पानी है और काफी गन्दगी भरी हुई है जिसको प्रबन्धक जल्द से जल्द साफ सफाई करा कर पानी देना का काम करे वही कुछ दिन पहले पुटकी कोलियरी बन्द खाधान से पिट वाटर का पानी नगर वासियो को दिया जारहा था….
उसे प्रबन्धक बन्द कर दिया गया जिसके चलते हजारो लोगों को पीट वाटर का पानी नही मिलने से काफी गम्भीर परेशानी का सामना कर रहे उसे भी जल्द से जल्द चलु करे अगर बीसीसीएल प्रंबधक हमारी मांगो को दस दिनों में पूरा नही करती है तो पुटकी बलिहारी क्षेत्र का चक्का जाम कर दिया जाएगा जिसकी जिमेवारी प्रंबधक की होगी मौकेपर धनंजय प्रामाणिक, सूरज पासवान,असगर अंसारी,दिलीप, मनोज कुशवाहा,संतोष दत्ता,अनु पासवान,शेखर पासवान,मनसफ़ अंसारी,ललित कुशोर,पंकज पासवान,महेश यादव,शंकर तांती,बेनु गोराई, रणजीत गुप्ता, बिनोद दत्ता,सागर ठाकुर आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053