पीडीएफ का चावल लदा टेम्पू , गरीबो का हक मार कर जा रहे थे बेचने , पुलिस ने दबोचा…
1 min read
धनबाद : झरिया / कोरोना जैसी महामारी में जहां भारतीय अर्थव्यवस्था डगमगा गई है वहीं दूसरी ओर पीडीएफ माफियाओं भी अपनी जेब भरने में लगे हुए ऐसा ही कुछ मामला आज झरिया में देखने को मिला झरिया के दुख हरनी मंदिर स्थित मेन रोड में 18 नम्बर पीसीआर वैन ने एक टेम्पू को पकड़ा।
यह भी पढ़े…
इसमें 20 बोरी एफसीआई का चावल लदा हुआ था.ड्राइवर का कहना है की यह चावल कोइरीबांध स्थित पन्ना लाल नामक व्यक्ति का है और उसे बरवाअड्डा लेकर जा रहा था ड्राइवर का नाम रवि बताया जा रहा है पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है एवमं कुछ भी बताने से कतरा रही है,अब देखना है पुलिसिया जांच में कहा तक कर्यवाही होती है.सरकार की ओर से मिलने वाली एफसीआई का चावल गरीब लोगों का हक मार कर कहा ले जा रहे थे।