पीकअप वैन और बाइक में हुई सीधी भिड़ंत में 8 वर्षीय बच्ची की मौत। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
बोकारो।
पीकअप वैन और बाइक में हुई सीधी भिड़ंत में 8 वर्षीय बच्ची की मौत। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
बोकारो। बोकारो के जरीडीह थाना अंतर्गत बहादुरपुर बारू मोड के पास बोकारो रामगढ़ पथ पर पीकअप वैन व बाइक में सीधी भिड़ंत हो गयी। इस टक्कर में एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वही बाइक चालक तथा उसकी पत्नी जख्मी हो गए। बताते चलें कि एक अन्य बच्ची बाल बाल बच गयी।
इस सड़क हादसे में पीकअप वैन का चालक भी घायल हो गया। वहीं बताते चलें कि घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल रोड को जाम कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समजा बूझा कर जाम हटवाया। घटना के संबंध में बताते चलें कि पीकअप वैन रांची की ओर से बोकारो जा रहा था, वहीं बाइक सवार चास बोकारो से कसमार रिस्तेदार के यहां जा रहा था।
हादसा होने के बाद वैन में लोड बैट्री तथा इनवर्टर को मौका देख स्थानीय ग्रामीण ले भागे।