पीएसआई को सांप ने काटा
1 min read
पीएसआई को सांप ने काटा
NEWS TODAY गोमिया- चतरोचट्टी थाना परिसर में बैरक के पास खड़े थाना के प्रशिक्षु दारोगा विवेक कुमार तिवारी को शनिवार को एक जहरीले सांप ने काट लिया। जिसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने जवानों की मदद से उसे तत्काल गोमिया स्थित आर्डियर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया जहां अब उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। थाना प्रभारी ने कहा कि दोपहर करीब तीन बजे पीएसआई विवेक बैरक जा रहे थे इसी दौरान किसी विषैले सांप ने उसे डस लिया और झाड़ियों की ओंर घुस गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
ये भी पढ़े….