
पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10 हज़ार रुपए तक की मिलेगी रेहड़ी-पटरी, ठेले वालों को मदद-1 अगस्त से शुरू होगी योजना
NEWSTODAYJ – लॉकडाउन में आर्थिक परेशानी झेल रहे रेहड़ी-पटरी, ठेले या सड़क किनारे दुकान चलाने वालों के लिए सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना नाम से एक लोन स्कीम शुरू की हैl इस स्कीम का मकसद रेहड़ी-पटरी और छोटी दुकान चलाने वालों को सस्ता कर्ज देना हैl सरकार ने स्ट्रीट वेंडरों की मदद की खातिर इस स्कीम के लिए 5000 करोड़ रुपये की राशि रखी हैl इसके लिए कोई कड़ी शर्त नहीं होगीl बताते चले कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत अधिकतम 10 हजार रुपये तक का लोन मिलता हैl यह कारोबार को शुरू करने में मदद करता है.l यह बेहद आसान शर्तों के साथ दिया जाता हैl
यह एक तरह का अनसिक्योर्ड लोन हैl इस योजना के तहत रियायती दरों पर कर्ज दिया जाता हैl जबकि समय से कर्ज का भुगतान करने वालों को ब्याज में खास छूट भी दी जाती हैl इस स्कीम का लाभ पाने वालों में से सड़क किनारे, ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वाले सहित फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून और पान की दुकानें भी इस श्रेणी में शामिल की गई हैंl इस स्कीम का लाभ पाने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाना होगाl इसके बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगाl
इस होम पेज पर प्लानिंग टू अप्लाई फॉर लोन दिखाई देगाl इसमें 3 स्टेप को ध्यान से पढ़ कर व्यू मोर पर क्लिक करेंl ऐसा करने पर आपको तमाम नियम और शर्तें डिटेल में दिखाई देंगीl इस पेज पर आपको व्यू/डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करना है. यह पहले पॉइंट के नीचे नीले रंग से हाईलाइट होता है. इसके बाद आपके सामने स्वनिधि स्कीम का फॉर्म खुल जाएगाl यह फाइल पीडीएफ फॉर्मेट में होगीl एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरने के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना होगाl इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को अधिकृत संस्थानों में जाकर जमा करना होगाl
ये भी पढ़े…