पीएमसीएच.में बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां एचआईवी से पीड़ित मरीज के पहचान को सार्जनिक कर दिया गया है
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
पीएमसीएच.में बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां एचआईवी से पीड़ित मरीज के पहचान को सार्जनिक कर दिया गया है।
धनबाद: देश की सर्वाच्च न्यालय सुप्रीम कोर्ट ने सख्त आदेश के बाबजूद भी धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां एचआईवी से पीड़ित मरीज का पहचान को सार्जनिक कर दिया।
जिसके बाद मरीज के परिजन ने आपत्ति जताई। बतादे की हज़ारीबाग जिले से पहुंचे एक महिला एचआईवी मरीज के बच्चा दानी का ऑपरेशन करने धनबाद पीएमसीएच में 24 मई को भर्ती कराया गया था।
जिसके बाद मरीज का ऑपरेशन कर वार्ड में रखा गया मगर जिस वार्ड मरीज को रखा गया लेकिन उसी बेड के ऊपर दीवाल पर एचआईवी लिखा हुआ है।
जिससे मरीज के परिजन ने आपतत्ति जताई मरीज के परिजन का कहना है की इतने बड़े अस्पताल है मगर मरीज के बेड के ऊपर एचआईवी लिखना सही नहीं है।
जिसके कारण मरीज की पहचान होता है मरीज से आसपास ले मरीज छुआ छुत की भावना से देखेंगे। जिससे परेशान हो के कुछ भी मरीज कर सकता है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053