पीएमसीएच का नाम बदल कर ए. के. राय के नाम पर रखने की मांग। क्लिक कर पढ़ें परी खबर…..
1 min read
धनबाद।
पीएमसीएच का नाम बदल कर ए. के. राय के नाम पर रखने की मांग। क्लिक कर पढ़ें परी खबर…..
धनबाद । झारखंड राज्य के आंदोलनकारियों ने आज धनबाद के राजेंद्र पार्क में एकजुट होकर झारखंड बनांचल आंदोलनकरी मोर्चा के बैनर तले धनबाद के पूर्व सांसद कॉमरेड ए के राय को श्रधांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
वहीं इस मौके पर झारखंड आंदोलनकारी के सदस्य देबू महतो ने कहा कि कॉमरेड ए. के. राय को भारत रत्न देने का केंद्र सरकार और राज्य सरकार काम करें। साथ में धनबाद के पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज के नाम में परिवर्तन कर ए. के. राय के नाम पर किया जाय। जिससे झारखंड आंदोलनकारियों का नाम अमर रहे।