पीएचइडी विभाग की लापरवाही से हजारों गैलन पीने का पानी बहा सड़कों पर। पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
धनबाद।
पीएचइडी विभाग की लापरवाही से हजारों गैलन पीने का पानी बहा सड़कों पर। पढ़ें पूरी खबर…..
धनबाद। धनबाद में जहां पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। वहीं आज पीएचइडी विभाग की लापरवाही से हजारों गैलन पीने का पानी सड़कों पर बह कर बर्बाद हो गया ।
पीएचइडी विभाग की तरफ से अग्निशमन विभाग के कैम्पस में एक लाख कैपेसिटी का सेम्प बनना था इसी को लेकर आज अग्निशमन विभाग कैम्पस में पीएचइडी की तरफ से डीप बोरिंग कराना था.
विभाग की लापरवाही से उस जगह ही बोरिंग कर दी गई जहां पहले से ही पीने के पानी का पाइप बिछा हुआ था जिस पाइप के माद्यम से लोगो के घरों तक पीने का पानी पहुँचता था।
वही पीएचइडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह पाइप पहले बाउंडरी के बाहर था लेकिन अग्निशमन विभाग के नए भवन बनने के बाद यह पाइप लाइन बाउंडरी के अंदर आगया.
जिसके कारण यह अनुमान नही लग सका।हालांकि इस पाइप लाइन का मोटर फिलहाल बंद कर दिया गया है।