पिस्टल , चाकू से लैस होकर लग्जरी कार में घूम रहे अपराधियों को पुलिस ने दबोचा…
1 min read
NEWSTODAYJ : बोकारो पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी जब उन्होंने शातिर अपराधियों को उनकी गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया। एसडीपीओ बेरमो अंजनी अंजन ने बताया कि बोकारो पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना के आधार पर काले रंग की एक्सयूवी गाड़ी समेत हथियार बंद तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। जो अपराध करने के उद्देश्य से बोकारो में घूम रहे हैं। उन्होंने प्रत्येक थाने को अलर्ट कर दिया सूचना पर तांड बालीडीह टोल प्लाजा के पास चेकिंग लगाया गया ।करीब 1:00 बजे रात में काले रंग की एक्सयूवी गाड़ी वहां पहुंची, जिसे चेकिंग दल द्वारा रोका गया तभी पीछे से बालीडीह थाना की पुलिस भी उक्त वाहन का पीछा करते वहां पहुंच गई ,दोनों थाना द्वारा वाहन की घेराबंदी कर वाहन में बैठे लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा गया.
यह भी पढ़े…
जिस पर उसमें बैठे तीन अपराधी उतरकर भागने की कोशिश की मगर चेकिंग दल द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर वाहन चालक मोहम्मद अब्दुल उर्फ राजू अंसारी के पास से एक 7.65 की पिस्टल जिसमें पांच जिंदा कारतूस लोड था पाया गया साथ ही इसके पास से 4 मोबाइल भी बरामद हुआ। दूसरे व्यक्ति मोहम्मद मुदस्सिर अंसारी की जींस के पैकेट से स्प्रिंग फोल्डेड स्टील का धारदार चाकू एवं एक मोबाइल बरामद हुआ। तीसरे व्यक्ति अफजल हुसैन से दो मोबाइल बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्ति मोहम्मद अब्दुल्लाह अंसारी से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह पूर्व में भी कई अपराध में लिप्त रहा है ,उसके ऊपर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं ,जो इस राज्य में ही नहीं दूसरे राज्यों में भी इसके द्वारा किए गए हैं ,एसडीपीओ ने बताया कि ये लोग अंतर रज्जिय अपराधी हैं। और इनके ऊपर कई मामले दर्ज हैं।