पितृपक्ष मेला के उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया
1 min read
(गया )
पितृपक्ष मेला के उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया….!
गया :/में विश्व प्रशिद 15 दिनों तक चलने वाली पितृपक्ष मेला महासंगम का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विष्णुपद मंदिर परिसर स्थित विष्णुद्वार पर नारियल फोड़ कर एवं फीता काट कर किया इस मौके पर बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार एवं बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णंदन वर्मा सहित विधायकगण के अलावे सम्मानित नागरिकगण मौजूद थे समारोह में आर्चाय ने मंत्रोचरण के साथ शंखनाद कर मेले का विधिवत शुभारम्भ किया , मान्यता है की गया में पिंडदान करने से पितरो को मोक्ष की प्राप्त होती है वंही मान्यता के साथ देश विदेश से लाखो की शंख्या में हिन्दू धर्मालम्बी गया में पिंडदान करने आते है ज्ञात हो की भगवान् श्री राम भी अपने पिता राजा दसरथ का पिंडदान करने गया आये थे….।
NEWSTODAYJHARKHAND.COM