पितृपक्ष मेला:विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला पर इस वर्ष भी कोरोना के कारण रहेगा प्रतिबंध, तीसरी लहर को देखते हुए एहतियात
1 min read
NEWSTODAYJ_Gaya: गया में लगने वाला विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला इस वर्ष भी आयोजित नहीं होगा. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसे लेकर कई निर्देश जारी किये हैं. जो पिंडदानी सीमित संख्या में आ रहे हैं उन्हें रोका नहीं जा रहा है, लेकिन जिला प्रशासन ने बिहार और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस साल पितृ तर्पण के लिए गया नहीं आएं. बड़ी तादाद में आने वाले समूहों को रोका जाएगा.
तीसरी लहर को देखते हुए एहतियात
इस साल गया में पिंडदानियों के लिए रहने की व्यवस्था या किसी अन्य तरह का विशेष इंतजाम नहीं किया जा रहा है. बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर फिलहाल शांत है. लेकिन रोजाना नये मामले अभी सामने आ ही रहे हैं. वहीं तीसरी लहर की आशंका भी देखी जा रही है. जिसे लेकर अभी से सतर्कता बरती जा रही है.