पिता की हो गई मौत,लड़की पहुंच नहीं पाई अपने घर-मदद के लिए जीवन ज्योति टीम से लगाई गुहार
1 min read
पिता की हो गई मौत,लड़की पहुंच नहीं पाई अपने घर-मदद के लिए जीवन ज्योति टीम से लगाई गुहार
NEWSTODAY (संवाददाता- विवेक चौबे)पलामू : वर्तमान समय की हालात कुछ ऐसी हैं कि पिता की मौत हो जाती है,किन्तु कोरोना वायरस से उत्पन्न महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन के कारण मृतक की पुत्री घर नहीं आ पाई।
जी हां,यह घटना रेड़मा की है। बता दें कि जीवन ज्योत सदस्य- अनिकेत कुशवाहा के द्वारा टीम के संस्थापक- दुर्गेश सिंह व संचालक- चिंटू दुबे को जानकारी दी गयी। बताया गया कि उक्त गांव निवासी- 16 वर्षीय जयप्रकाश सिंह,वार्ड नंबर- 16 के पिता की मौत हो गयी। उसकी एक बहन,जो लुधियाना के प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है। उसी की कमाई से पूरा घर-परिवार चलता है। वह अत्यंत ही गरीब परिवार से है। कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन में वह अपने पिता की मौत के पश्चात भी नहीं आ सकती है। फोन से सम्पर्क के दौरान वह केवल रो-बिलख रही है। हालाकि मुहल्ला के सम्मानित लोगों के द्वारा दाह संस्कार तो कर दिया गया,किन्तु हिंदू रीति रिवाज के अनुसार क्रिया-कर्म शेष भी रह गया है।
जीवन ज्योत टीम के संस्थापक- दुर्गेश सिंह ने स्वर्गीय अनंत सिंह के पुत्री को फोन पर बात-चित के दौरान धैर्य बंधाया। उन्होंने आर्थिक मदद का भरोसा भी दिलाया। जीवन ज्योत टीम के सभी सदस्यों ने आपस में इस विषय पर चर्चा की। हर बार की भांति इस बार भी सभी सदस्यों ने इस परिवार को मदद करने की ठानी। पैसा एकत्रित कर इस दुख की घड़ी में आर्थिक मदद प्रदान की गयी।
वहीं 16 वर्षीय बालक को कोचिंग कराने के लिए भी भरोसा दिलाया। मदद करने में भूमिका निभाने वालों में- ओम प्रकाश चौहान, ओम प्रकाश कुमार, जितेंद्र कुमार ,शंभू मेहता, प्रदीप जैसवाल ,देव शुक्ला, अमित सिंह, दीपक कुशवाहा ,पप्पू कुमार ,अभय सिंह, पवन गिरी, सतीश कुमार, सुरेंद्र कुमार सिंह ,आशीष पाठक, गोरखनाथ ,रोशन कुमार ,शैलेंद्र कुमार, दिवाकर कुमार, महेंद्र कुमार, अंकित कुमार सहित अन्य का नाम शामिल है।