
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 106 पॉजिटिव मामले-झारखण्ड में आंकड़ा 1000 पार
NEWSTODAYJ रांची – झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 106 नये मामले सामने आए हैं इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1,028 हो गयी है. कोरोना वायरस संक्रमण को मामलों के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटे में संक्रमितों के 106 नये मामले सामने आये हैं, जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,028 हो गई है.
रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 1,028 संक्रमितों में से 742 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य लौटे हैं. राज्य में शनिवार को संक्रमित पाये गये लोगों में कई प्रवासी मजदूर हैं. राज्य में संक्रमित हुए 473 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 548 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. सात अन्य लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़े…
दुनियाभर में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित देशों में भारत स्पेन को पीछे छोड़ते हुए आया 5 वें नंबर पर
इससे पहले शुक्रवार को 79 नये मरीज मिले थे. तब ये एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड था. इसी के साथ सूबे में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 922 हो गई थी. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 505 हो गयी थी. शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक मिले 922 कोरोना पॉजिटिव में से 654 यानि 71 प्रतिशत प्रवासी मजदूर हैं.