
पिछले 24 घंटे में भारत में आए 9,971 नए मामले
NEWSTODAYJ – कोरोनावायरस महामारी से इन दिनों भारत समेत दुनिया के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अब तक 2,46,628 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 6929 मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं. फिलहाल देश में 1,20,406 एक्टिव केस हैं और 1,19,293 लोग ठीक हो चुके हैंl देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 9,971 नए मामले सामने आए हैं जबकि 287 लोगों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़े…
नए नियम के साथ आज से खुल जाएंगे धार्मिक स्थल, मॉल, होटल-पर ये होगी शर्त