
यहाँ देखे वीडियो।
धनबाद।
पिछले पांच सालों में किये गये विकास कार्यों का आशीर्वाद जरूर मिलेगा-मनोज कुमार
धनबाद। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रबन्धन समिति के सदस्य डॉ मनोज कुमार ने सोमवार को धनबाद जिला भाजपा कार्यालय में मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पिछले पांच सालों में रघुवर सरकार के द्वारा किए गए विकाश के कार्यों को बताया। लेकिन जब मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा कि कई दफा विपक्ष सरकार पर विज्ञापन की सरकार होने का आरोप लगाती है तो बताएं कि वर्तमान राज्य सरकार ने पिछले 5 वर्षों में विज्ञापन पर कितनी राशि खर्च की है तो उन्होंने इसकी जानकारी देने से इंकार कर दिया। साथ ही 24 घंटे बिजली देने के वायदे पर रघुवर सरकार की फेल होने पर भी मीडिया ने मनोज कुमार को घेरने का काम किया। हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि कांड्रा नेशनल ग्रिड के शुरू होने के बाद धीरे-धीरे बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी। इससे पूर्व उन्होंने बताया कि रघुवर सरकार ने कृषि आशीर्वाद योजना,उज्जवला योजना, दत्तोपंत ठेंगड़ी स्वरोजगार एवं रोजगार योजना,पीएम आवास योजना समेत तमाम योजनाओं को सूबे में ठीक से लागू करवा कर गरीबों के हित में काम करने का भरपूर प्रयास किया है और इसका आशीर्वाद इस बार के विधानसभा चुनाव में जरूर मिलेगा।