पिछरी ओंकार पीठ आश्रम में मनायी गयी वार्षिकोत्सव
1 min read
(बोकारो)
पिछरी ओंकार पीठ आश्रम में मनायी गयी वार्षिकोत्सव…..!
बेरमो।(सहयोगी-राजेश गुप्ता) पिछरी बस्ती के ओंकार पीठ आश्रम में मंगलवार को अखण्ड मंडेलेश्वर स्वामी स्वरूपानंद परमहंस जी एवं श्रीमत नित्य सुंदर ब्रह्मचारी जी की आर्वीभाव दिवस सह वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।दो दिवसीय वार्षिकोत्सव उपासना मन्त्र दीक्षा व महाप्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। यहां बंगाल के आश्रम से आये गुरुदेव ब्रह्मचारी पीताम्बर बाबा व ब्रह्मचारिणी रेखा महतो ने कहा कि मनुष्य का चरित्र ही उसका वास्तविक सुंदरता है इसे प्रेम, त्याग व उपासना के तप से निखार लाया जाता है। इस दौरान अखण्ड सरिता पाठ व धर्म सभा का आयोजन किया गया। ग्रामीणों व स्कूली बच्चों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया
मौके पर इंटक के वरीय नेता गिरजा शंकर पांडेय, पूर्व मुखिया छत्रधारी मिश्रा, पूर्व सरपंच रतन कुमार मिश्रा, आनंद मिश्रा, प्रह्लाद महतो, बाबूचंद महतो, राजेश्वर पांडेय, नारायण महतो, विरंची मिश्रा, नकुल मिश्रा,पंकज मिश्रा, अमर पाल, दीपक रवानी आदि मौजूद थे।