पिकनिक स्थल पर गैस सिलेंडर फटने से बाल बाल बचे लोग मुनीडीह
1 min read
मुनीडीह
नए साल में युवक कुछ इस तरह झूमते नजर आए
गैस सिलेंडर फटने से बाल बाल बचे ये परिवार।
देवा कुमार
धनबाद के मुनीडीह इस्थित भटिंडा फॉल में नए साल के मौके पर पिकनिक मनाने को लेकर उमड़ी लोगों की भीड़ लाखों की संख्या में पहुंचे आसपास एवं दूर से भी लोग हर तरफ लोग नए साल की मस्ती में झूमते नजर आये हर तरफ लजीज खाने और खिलाने का माहौल चल रहा था सभी पिकनिक मनाने वाले युवक स्त्रियां पुरुष एवं बच्चे पिकनिक का भरपूर आनंद उठा रहे थे पूछे जाने पर कई लोगों ने बताया कि यह पिकनिक मनाने का आनंद ही कुछ और है हर साल इसी तरह हम सब पूरे परिवार के साथ पिकनिक स्थल पर आकर पिकनिक मनाते हैं और लोगों ने यह भी बताया कि हर साल की भांति इस बार व्यवस्था ठीक ठाक है वही मौजूद विनोद बिहारी महतो स्मारक समिति के सदस्य का इस पर्यटक स्थल पर विशेष सुरक्षा पर ध्यान रहा वही मौजूद पुलिसकर्मी का भी भरपूर सहयोग देखने को मिला।
पिकनिक में खाना बनाने के समय एक परिवार बाल बाल बचे इनके गैस सिलेंडर में खाने बनाने के क्रम में सिलेंडर में आग लग गई लेकिन अपनी सूझबूझ से उन्होंने आग को बुझाया।नहीं तो हो सकती थी बड़ी घटना।
पिकनिक स्थल में खूब चला सेल्फी का क्रेज जहां एक और जिला प्रशासन की ओर से झरने के आसपास लिखा होता है नहीं जाना है पर उसी जगह लोग सेल्फी लेते नजर आए।
वही मौके पर सहयोग करने वाले संदीप महतो उमेश महतो दिनेश सिंह लखीराम बाउरी सुरेश महतो मनोज महत्व अशोक महतो किशोर महतो सूरज महत्व प्रमोद महत्व आदि मुनीडीह थाना पुलिस परिवार मौजूद थे।
बड़ी घटना होने से बचा भटिंडा फॉल।
न्यूज़ टुडे आप को रखे आप के आस पास के खबरो से रूबरू।,,,newstoday jharkhand@gmail.com