पिकनिक मनाने पहुंचे दो गुटों में जमकर हुई मारपीट,पुलिस के पहुंचने से पहले भाग निकले-पढ़े पूरी खबर
1 min read
(बोकारो)
पिकनिक मनाने पहुंचे दो गुटों में जमकर हुई मारपीट,पुलिस के पहुंचने से पहले भाग निकले-पढ़े पूरी खबर……!
बेरमो।(बबलु कुमार) गांधीनगर थाना क्षेत्र के बनासो मंदिर के पास वनभोज कर रहे दो गुटों के बीच सोमवार को जमकर मारपीट हुई।घटना के संबंध में बताया जाता है कि जरीडीह बाजार व जारंगडीह के युवक वनभोज के लिए वहां आए हुए थे।
जिसमें जरीडीह बाजार निवासी एक युवक का सिर फट गया………!
दोनों गुट के बीच दो युवकों के बीच कहा सुनी हुई, बाद में मारपीट तेज हो गई। मंदिर परिसर में प्रसाद की दुकान के समक्ष दोनों आपस में भिड़े गए। मारपीट में घायल युवकों को पकड़ने के लिए मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन पुलिस वैन की आवाज सुन कर सभी युवक वहां से भाग निकले……!
गांधीनगर थाना प्रभारी एसबी सह, एएसआई राजेश क्षत्री आदि ने बताया कि वनभोज के दौरान दो गुट में हाथापाई की सूचना पर वे लोग घटना स्थल पहुंचे…..!