पार्षद हीरामनी मुर्मू द्वारा चप्पल से संवेदक को मारने की घटना के बाद जिला प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
जमशेदपुर।
न्यूड टुडे संवाददाता,
पार्षद हीरामनी मुर्मू द्वारा चप्पल से संवेदक को मारने की घटना के बाद जिला प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई
जमशेदपुर : पोटका प्रखंड में दोलाई बांध शिलान्यास कार्यक्रम में जिला पार्षद हीरामनी मुर्मू द्वारा चप्पल से संवेदक को मारने की घटना के बाद जिला प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई को देखकर ।
झामुमो ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन किया तथा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के बाद झामुमो के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि अगर जिला पार्षद पर एकतरफा कार्रवाई होती है झामुमो उग्र आंदोलन करेगा। इसके लिए जिला के प्रत्येक प्रखंड में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो का ठेका बाहरी संवेदकों को नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों को ही मिलना चाहिए। जिला प्रशासन को विशेष रूप से पूर्व की घटनाओं को देखते हुए अति सतर्कता बरतने का कार्य करना चाहिए।
यदि प्रशासन के किसी पदाधिकारी व संवेदक द्वारा पूर्व की घटनाओं की बावजूद इस तरह की गलती को दुहराने का प्रयास करते हैं तो जिला प्रशासन को भी इस पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। प्रशासन का इस तरह के मामलों में एक पक्षीय कार्रवाई दुर्भायपूर्ण है।
इससे प्रशासन पक्ष के लापरवाह और गैर जिम्मेदार संवदेकों का मनोबल बढ़ता है और इस तरह की घटनाओं की पुर्नावृति होती है। झामुमो के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि।
जिला पार्षद पर कार्रवाई के पूर्व उभय पक्षों के क्रिया कलापों की जांच कर लेना आवश्यक है। ज्ञापन में संवेदकों को राजनीति से बचने तथा किसी भी सरकारी योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन में पंचायत प्रतिनिधियों व जन प्रतिनिधियों का सम्मान देने की मांग की गई है।
इस मौके पर मुख्य रूप से शंकर चंद्र हेम्ब्रम, कालू गोराई सहित कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगेnewstodayjharkhand.com watsaap9386192053