पार्षद प्रतिनिधि पर लगा गोली चलाने का आरोप धनसार थाना क्षेत्र का मामला डीजे बजाने को लेकर हुआ था विवाद
1 min read
देखे वीडियो….!
(धनबाद)
पार्षद प्रतिनिधि पर लगा गोली चलाने का आरोप धनसार थाना क्षेत्र का मामला डीजे बजाने को लेकर हुआ था विवाद…..!
धनबाद:- धनसार थाना छेत्र मे चला गोली आपको बता दें नए साल के मौके पर 31 दिसंबर की रात को गांधी रोड हनुमान मंदिर के समीप पार्षद प्रतिनिधि संटू सिंह अपने कार्यालय में अपने साथियों के साथ नए साल को लेकर डीजे बजा रहे थे……!
वहीं के रहने वाले अवधेश सिंह उर्फ कल्लू ने जाकर पार्षद प्रतिनिधि संटू सिंह को मना किए इतनी रात को डीजे नहीं बजाई मोहल्ले वाले लोगों को परेशानी हो रही है इस बात को लेकर संटू आग बबूला हो गए और तू तू मैं मैं शुरू हो गई ।
क्या है पूरा मामला…..!
वहीं सूत्रों की मानें तो 31 दिसंबर की रात को संटू सिंह ने हवाई फायरिंग भी की थी जिसे लेकर अवधेश सिंह उर्फ कल्लू और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया था वहीं दूसरे दिन भी गाना बजाना शुरू हुआ फिर से अवधेश सिंह उर्फ कल्लू ने डीजे बजाने से मना किया वहीं लोगों के अनुसार आज फिर संटू सिंह ने फायरिंग की जिसकी वजह से अवधेश सिंह उर्फ कल्लू को आंख के सामने से गोली छूकर निकल गई…..!
और गोली चलने से जिसके कारण कल्लू सिंह घायल हो गए आनन-फानन में आसपास के लोगों ने अवधेश सिंह उर्फ कल्लू को धनबाद के पीएमसीएच में भर्ती करवाया जहां उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है।
मौके से एक खोखा भी बरामद हुई है वही के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि गोली चली है और भगडक भी हुई है।
वहीं मौके पर धनसार थाना बैंक मोर थाना धनबाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार पहुंचे मुकेश कुमार ने कहा मौके से कोई खोखा बरामद नहीं हुई है पुलिस जांच कर रही है जांच में अगर ऐसी बातें सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी…..!