पारिवारिक विवाद में महिला ने लगाई छलांग मैथन डैम में लोगो ने बचाया जान
1 min read
(धनबाद)
पारिवारिक विवाद में महिला ने लगाई छलांग मैथन डैम में लोगो ने बचाया जान।
धनबाद – मैथन वीरभूम जिले के सिउड़ी निवासी आयोकांत साधु की पत्नी 30 वर्षीय गरजी राय ने घरेलू विवाद से परेशान होकर मैथन डैम में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया हालांकि लोगों की सक्रियता से महिला को बचा लिया गया बाद में लोगों ने महिला को मैथन पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने महिला को इलाज के लिए डीवीसी के बीपी नियोगी अस्पताल मैथन में भर्ती कराया वहां इलाज के बाद महिला को पुलिस अपने साथ ओपी ले आई महिला के पति को सूचना दे दी है
इधर पूछताछ ने महिला ने पुलिस को बताया कि पति का सिउड़ी की एक महिला के साथ अवैध संबंध है इसके कारण पति से हमेशा विवाद होता रहता है पति मारपीट करता है मैं जीना नहीं चाहती हूं इसलिए मैथन डैम में छलांग लगाकर आत्महत्या करना चाहती थी मैथन पुलिस महिला के घरवालों को बुलाकर छानबीन कर रही है!NEWSTODAYJHARKHAND.COM