पारिवारिक कलह से तंग आकर शख्स ने की खुदकुशी
1 min read
धनबाद।
पारिवारिक कलह से तंग आकर शख्स ने की खुदकुशी।
धनबाद::पारिवारिक विवाद में गैस एजेंसी में काम करने वाले शख्स ने फांसी लगाकर अपनी लीला समाप्त कर ली। घटना धनसार थाना क्षेत्र के गांधीनगर की है।
घटना में गर्भवती पत्नी का उजड़ गया सुहाग।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक 30 वर्षीय डब्लू रवानी का पिछले साल ही झरिया की एक युवती से विवाह हुआ था अभी उसकी पत्नी गर्भवती थी और 10 दिन पहले ही उसने परिवार में हुए खटपट के बाद पत्नी को मायके छोड़ कर अपने घर आया था।
देर रात उसने घर का बल्ब उतार कर पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । सुबह में जब उसके पिता ने देखा कि काफी समय तक वह नहीं उठा है तब खिड़की से झांक कर देखने पर उसका शव फंदे से झूलता हुआ देखा गया।
बाद में इसकी सूचना पड़ोसियों और पुलिस को दी गई और लोगों ने शव को फंदे से उतार कर जमीन पर लिटाया बहरहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव की अंत्य परीक्षण के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।
और घटना के पीछे जो राज है उसे भी जानने में जुटी हुई है। मृतक ने घर एक सादे कागज में कुछ लोगों के नाम भी लिखे हैं जिसमें उसकी पत्नी का नाम भी शामिल है लेकिन उसने आत्महत्या क्यों की इसके लिए कौन लोग जिम्मेवार हैं इस विषय में कुछ भी नहीं लिखा है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053